रुद्रपुर। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर एवं पूर्व सभासद को सम्मोहित कर सोने की अंगूठी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। होश आने पर चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी पूर्व सभासद रहे ईश्वर मलिक का वार्ड में ही क्लीनिक है और प्रतिदिन मरीजों को देखते हैं। बताया कि रविवार की दोपहर को वह किसी कार्य से बाजार गए थे और वापस लौटते वक्त काशीपुर बाईपास स्थित इंटर कॉलेज के सामने दो युवक मिले। आवाज देने पर जब वह रुके तो युवकों ने बातचीत के दौरान सम्मोहित कर दिया और बोले कि हाथ में जो अंगूठी पहनी है। उसी डिजाइन की अंगूठी बहन की शादी के लिए बनानी है।
उन्होंने अपनी अंगूठी उतार कर दे दी। इस दौरान युवकों ने कहा कि वह सुनार को दिखाकर पुन: वापस कर देंगे। जिस पर चिकित्सक ने लगभग 50 हजार कीमत की सोने की अंगूठी उतारकर युवकों को दी और युवक अंगूठी लेकर चंपत हो गए। थोड़ी देर बाद जब होश आया तो उन्होंने घटना की सूचना बाजार चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।