खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पेपर लीक मामला चरम पर रहा। इस मामले में अभी तक कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। पूरे प्रदेश भर में पेपर लीक के तार जुड़े है। आये दिन अलग-अलग जिलों से गिरफ्तारियां हो रही है। पटवारी-जेई-एई भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 36 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें पटवारी प्रकरण में 17 और जेई-एई मामले में 19 आरोपी हैं। 2 आरोपी फरार हैं और उनमें इनाम घोषित है।

एक्सपर्ट ने जताई अगली लहर की आशंका, भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट

जेई पेपर लीक प्रकरण में निलंबित अनुभाग अधिकारी समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। एक आरोपी वर्तमान में जमानत पर है। एसओ कनखल नरेश राठौड़ की तरफ से पटवारी एवं जेई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी पेपर लीक मामले में अभी तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। कनखल पुलिस ने पटवारी भर्ती पेपर लीक के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। अब जेई प्रश्न पत्र लीक कांड में फिर से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

 

अब एसआइटी ने पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के एक और रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर जिले में मिशन आइएएस कोचिंग एकेडमी चलाता था। जिसके बाद कुछ और कोचिंग सेंटर एसआइटी के राडार पर हैं। जल्द ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती है।

गौरतलब है कि विगत जनवरी महीने में राज्य लोक सेवा आयोग ने पटवारी और साल 2022 के अप्रैल व मई माह में हुई जेई-एई भर्ती के पेपर लीक कांड की जांच कर रही। पेपर लीक में शामिल आरोपियों को एसआइटी लगातार पकड़ रही है। शुक्रवार को एक और खुलासा हुआ जब इस मामले मं कोचिंग सेन्टर संचालकों के गठजोड़ सामने आया।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा ततैयों के काटने से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

एसआइटी की जांच में पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के तार रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर में मिशन आइएएस कोचिंग एकेडमी के नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले उसके रिश्तेदार दीपेंद्र पंवार निवासी मुकंदपुर थाना गदरपुर से जुड़े सामने आए थे।

अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आज नजर आया पुलिस प्रशासन सख्त, छावनी में तब्दील हुआ शहर,

पूछताछ करने के बाद एसआइटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। संजय धारीवाल के कहने पर कुछ अभ्यर्थियों को तैयार किया और उनसे लाखों रुपये की धनराशि अपने परिचितों के खातों में मंगवा कर जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र बेचा था।आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल निवासी लोक सेवा आयोग कैंपस, नितिन चौहान निवासी गांव आन्नेकी सिडकुल, सुनील सैनी, निवासी पूर्वावाल लक्सर, विवेक कुमार उर्फ बिक्की, निवासी गांव चुडियाला भगवानपुर, बिशू बैनीवाल निवासी मंडावली मंगलौर और अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी नारसन खुर्द मंगलौर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग लीडर संजीव कुमार ने गैंग के साथ मिलकर जेई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराया था। अवनीश उर्फ अश्वनी जमानत पर बाहर है जबकि बाकी आरोपी सुद्धोवाला देहरादून स्थित जेल में हैं।

रुद्रपुर का कोचिंग संचालक गिरफ्तार

जेई भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने रुद्रपुर में कोचिंग सेंटर का संचालन करने वाले दीपेंद्र पवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 50 हजार के फरार इनामी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल का मामा है। आरोपी ने बिहारीगढ़ रिसार्ट में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटवाया था। एसआईटी की पेपर लीक प्रकरण में अब तक यह 19वीं गिरफ्तारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा, पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर गहरी खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत

लोक सेवा आयोग की ओर से कराए गए पटवारी और जेई-एई भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में कोचिंग संचालकों की भूमिका संदेह के घेरे में आई थी। एसआईटी जांच के बाद आरोपियों को दबोच रही है। इसी कड़ी में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आईएएस एकेडमी कोचिंग सेंटर के संचालक दीपेंद्र पवार को गिरफ्तार किया है। 32 वर्षीय दीपेंद्र पंवार मुकन्दपुर थाना गदरपुर ऊधसिंह नगर का रहने वाला है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दीपेंद्र पंवार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल का मामा है। संजय धारीवाल अभी फरार है। आरोपी दीपेंद्र ने संजय धारीवाल के साथ मिलकर जेई भर्ती परीक्षा में छात्र प्रियंका राणा, अंकित सुंदरियाल और वीरेन्द्र से लाखों रुपये की धनराशी अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कराई थी। बिहारीगढ़ में सात जनवरी को अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटवाए थे।

मामले में अब तक 36 गिरफ्तारी
पटवारी-जेई-एई भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 36 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें पटवारी प्रकरण में 17 और जेई-एई मामले में 19 आरोपी हैं। 2 आरोपी फरार हैं और उनमें इनाम घोषित है। उनकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। पटवारी प्रकरण में 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा और 12 के खिलाफ सप्लिमेंटरी रिपोर्ट के माध्यम से गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।
पेपर लीक प्रकरण में रुद्रपुर के कोचिंग संचालक दीपेंद्र पवार को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में एसआईटी की 19वीं गिरफ्तारी है। आरोपी ने बिहारीगढ़ रिसार्ट में अभ्यर्थियों को पेपर रटवाया था। आरोपी फरार संजय धारीवाल का रिश्तेदार है। कई और कोचिंग सेंटर संचालक जांच के दायरे में हैं। पटवारी, जेई-एई प्रकरण में अब तक 36 गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
– अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार

बंद मकान में मिले मां और तीन बच्चों के सड़े-गले शव, शवों से आ रही दुर्गंध से हुआ खुलासा

पटवारी प्रकरण में इन लोगों पर गैंगस्टर

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा ततैयों के काटने से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

– संजीव चतुर्वेदी निवासी मोहल्ला कदम चौराह बलिया उप्र
– रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी निवासी मोहल्ला कदम चौराह बलिया उप्र
– मनीष कुमार निवासी गोविन्दनगर रुड़की हरिद्वार
– प्रमोद कुमार निवासी गंगदासपुर लक्सर हरिद्वार
– राजपाल निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उप्र, हाल निवासी अम्बुवाला पथरी
– संजीव कुमार निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उप्र हाल निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर
– रामकुमार निवासी ग्राम लक्सर हरिद्वार
– सोनू उर्फ खडकू निवासी ग्राम पाडली खुशहालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उप्र
– दीपक निवासी ग्राम प्रह्लादपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
– सौरभ प्रजापति निवासी सीएमआई अस्पताल के पास, पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
– अंकुश पुत्र मुकेश निवासी सुकरासा थाना पथरी हरिद्वार
– अभयराम निवासी ग्राम पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
– धर्मेंद्र निवासी लालवाला मजबता उर्फ कुडकावाला थाना बुग्गावाला हरिद्वार
– अनुराग पांडे निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया उत्तर प्रदेश
– डेविड निवासी बाकरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार
– संजय धारीवाल निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
– संदीप निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उप्र
– अमित निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उप्र
– सुधीर उर्फ सतीश कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

रुद्रपुर :पूर्व विधायक समेत कई नेता गिफ्तार, अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर