खबर शेयर करें -

हरिद्वारः थाना कनखल क्षेत्र से हरिद्वार पुलिस ने एक साधु को गिरफ्तार किया है. गिफ्तार साधु इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता के तौर पर 10 साल प्रैक्टिस कर चुका है. आरोप है कि साधु ने संपत्ति के लालच में अपने ही आश्रम की साध्वी के साथ दुष्कर्म कर उसके अश्लील वीडियो वायरल किए थे. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था.

हरिद्वार कनखल थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़िता साध्वी ने कनखल पुलिस को आरोपी साधु अशोक कुमार वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. साध्वी ने अपनी शिकायत में कहा था कि अशोक कुमार ने उसके साथ जबरदस्ती कर अंतरंग वीडियो बनाए और उन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई. अशोक कुमार ने संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा से साध्वी के साथ संबंध बनाए और बाद में उसे धमकाने लगा.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण लापता, परिजनों में चिंता की लह

साध्वी की शिकायत के मुताबिक, आरोपी अशोक कुमार वर्मा इलाहाबाद हाईकोर्ट में 10 साल तक वकालत कर चुके था. बाद में सांसारिक जीवन छोड़कर साधु बन गया. उन्हें हरिद्वार में एक प्रमुख आश्रम में जगह मिली, जहां वे महंत स्वामी नित्यानंद के निधन के बाद खुद को आश्रम का अधिकारी बनाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान अशोक कुमार ने आश्रम के ट्रस्ट की सदस्य साध्वी से करीबी बढ़ाई और ट्रस्ट का महासचिव बन गया.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण लापता, परिजनों में चिंता की लह

स्वामी नित्यानंद की मृत्यु के बाद आश्रम की गद्दी पर कब्जा जमाने की मंशा रखने वाले अशोक कुमार ने साध्वी के प्रति अपने इरादों को लेकर उसे कई बार मानसिक दबाव में रखा. साध्वी ने जब उसे महासचिव पद से हटा दिया और आश्रम में आने से मना किया तो उसने उसके अंतरंग वीडियो वायरल कर दिए. आरोपी का उद्देश्य था कि साध्वी के साथ झूठी दोस्ती और धोखे से संबंध स्थापित कर ट्रस्ट में अपना वर्चस्व बनाए रखा जाए.

पुलिस के मुताबिक, अशोक कुमार वर्मा, जो कानून के हर दांव-पेच को समझते थे, गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्विच ऑफ कर रखे थे. सीओ सिटी जूही मनराल ने पुलिस की रणनीति में बदलाव कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आरोपी की सही जानकारी जुटाई. पुलिस ने आश्रम के निकट स्थित बजरीवाला, बैरागी कैंप में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण लापता, परिजनों में चिंता की लह

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशीलता दिखाई और इस मामले में निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई की. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.