मूंगफली के थैले में चरस छिपाकर निकले शातिर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों ने मूंगफली के नाम पर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन उनकी एक नहीं चली। पुलिस ने दोनों को 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ सोमवार शाम चेकिंग पर थे। काठगोदाम चौफुला चौराहे के पास बाइक सवार दो युवक खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। भागने की वजह पूछी तो आरोपी कहने लगे कि वह चालान के डर से भाग रहे थे। पुलिस ने उनके पास मौजूद थैले के बारे में पूछा तो बोले कि साहब थैले में मूंगफली है, उन्हें देर हो रही है, जाने दो। पुलिस ने थैला चेक किया तो मूंगफली के नीचे चरस बरामद हुई।
थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपियों की पहचान पवन कुमार निवासी जवाहरज्योति दमुवाढूंगा और नितेश कुमार निवासी गुरुदेव कॉलोनी दमुवाढूंगा के रूप में हुई है। कहा कि बाइक को भी सीज कर दिया है। चरस कहां से और किससे लाई गई, इसकी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अरुण राणा, चौकी प्रभारी खेड़ा मनोज कुमार और कांस्टेबल भुवन चंद्र थे।