खबर शेयर करें -

संभल,

भले ही हम 21वीं सदी में आ गए हों लेकिन, सामाजिक भेदभाव अभी भी कायम है। इसका नजारा शुक्रवार को संभल में देखने को मिला। यहां वाल्मीकि समाज के व्‍यक्ति को अपनी बेटी की बरात चढ़ाई की रस्‍म को अदा करने के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगनी पड़ी। दरअसल, बीते कुछ सालों में दो बार वाल्मीकि समाज की बेटी की बरात गांव में चढ़ नहीं पाई थी। इससे सबक लेते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसपी से मदद मांगी थी। शुक्रवार को वाल्‍मीकि समाज की युवती की शादी थी। ऐसे में एसपी के आदेश पर सीओ-इंस्‍पेक्‍टर समेत 59 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए गए। वहीं करीब 15 गाड़‍ियों से सवा सौ बराती शादी में आए।

यह भी पढ़ें -  बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुख्य आरोपी ने बताया कैसे रची थी हत्या की साजिश,मिलने थे 10 लाख रुपये, ऐसा फूटा भांडा

वाल्‍मीकि समाज ने एसपी से लगाई थी सुरक्षा की गुहार

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव लोहामई निवासी राजू की बेटी रवीना की आज शादी है। ऐसे में वाल्मीकि समाज के लोगों ने पहले ही एसपी से सुरक्षा की मांग की थी। इस मांग को स्वीकार करते हुए एसपी चक्रेश मिश्रा ने सुरक्षा उपलब्‍ध कराए जाने का आश्‍वासन दिया था। इस बारे में जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के ही महेंद्र की पुत्री रजनी की बरात 7 मई 2021 को गांव में आई थी। उसे गांव में नहीं चढ़ने दिया था।

यह भी पढ़ें -  11 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वालों को मिलेगी इच्छित वस्तु, कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

बदायूं के इस्‍लामनगर थाना क्षेत्र से आई बरात

इसके बाद महेंद्र की दूसरी लड़की बबीता की शादी 5 मई 2022 को हुई थी। इस बरात को भी गांव में अन्य बिरादरी के लोगों ने नहीं चढ़ने दिया था। जिस पर विवाद हुआ था। इसी को देखते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। शुक्रवार को लोहामई निवासी राजू की बेटी रवीना की शादी जनपद बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव पतीसे से आई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

यह भी पढ़ें -  बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुख्य आरोपी ने बताया कैसे रची थी हत्या की साजिश,मिलने थे 10 लाख रुपये, ऐसा फूटा भांडा

एसपी बोले, पुरानी घटनाओं के चलती बरती सावधानी

सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी जुनावई पुष्कर मेहरा और क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू फोर्स के साथ गांव में तैनात रहे। सुरक्षा के तौर पर थाना प्रभारी, दो अतिरिक्त उप निरीक्षक, महिला कांस्टेबल, महिला उपनिरीक्षक और कांस्टेबल सहित 59 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं। एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह प्रकरण लाया गया था। पूर्व में विवाद की जानकारी दी गई थी। एहतियातन वहां पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। अभी तक कोई विवाद नहीं हुआ है।