खबर शेयर करें -

बाबा नीब करौरी महाराज के नाम पर ठगों द्वारा भक्तों से चंदा वसूली की जा रही है. सूचना मिलने के बाद मंदिर कमेटी ने ठगों को सख्त चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने भक्तों से चंदा ना देने का आग्रह किया है.

विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज के नाम पर अब ठग सक्रिय हो गए हैं. दरअसल ठगों ने बाबा के धाम के नाम पर चंदा देने की फर्जी रसीद छपवाई है. जिसके जरिए अलग-अलग स्थानों पर जाकर बाबा के नाम पर चंदा उगाही कर रहे हैं. साथ ही मंदिर में प्रसाद वितरण किए जाने के नाम पर भी लोगों से पैसे की वसूली की जा रही है. वहीं, जानकारी मिलने के बाद मंदिर के नाम पर भक्तों से की जा रही उगाही को मंदिर प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है.

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

मंदिर कमेटी के महासचिव ने ठगों को दी चेतावनी:

मंदिर कमेटी के महासचिव आलोक चोपड़ा ने बताया कि मंदिर आए भक्तों ने उनके साथ हुई ठगी की शिकायत मंदिर कमेटी से की है. भक्तों ने बताया कि कुछ लोगों ने मंदिर के मुख्य गेट से पहले मंदिर के नाम पर चंदा लिया और फिर उन्होंने फर्जी रसीद उनको दे दी. उन्होंने ने बाबा के नाम पर चंदा मांग रहे लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि बाबा के नाम पर उगाही ना करें, वरना मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर को बदनाम करने और चंदा मांगने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

मंदिर कमेटी ने भक्तों से की ये अपील: 

आलोक चोपड़ा ने बताया कि मंदिर को कभी चंदा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. बाबा के आशीर्वाद और मंदिर में आने वाले भक्तों के दान से मंदिर का प्रबंध संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन द्वारा कभी भी प्रसाद या अन्य कार्य के नाम पर कोई दान या चंदा की मांग नहीं की जाती. उन्होंने बाबा के भक्तों से अपील की है कि बाबा या मंदिर के नाम पर चंदा ना दें.

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad