नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर भयानक हादसा; जोलीकोर्ट मोड़ पर टकराई बाइक, घंटों जाम
नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर जोलीकोर्ट के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक सोहेल (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
दर्दनाक मंजर: ट्रक के पहियों में फंसा युवक
जानकारी के अनुसार, मृतक सोहेल अपने दोस्त के साथ बाइक से नैनीताल में रहने वाले अपने बड़े भाई से मिलकर कालाढूंगी वापस लौट रहा था। दोपहर करीब तीन बजे जब वे जोलीकोर्ट के पास एक खतरनाक मोड़ से गुजर रहे थे, तभी उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सोहेल ट्रक के पहियों के नीचे जा फंसा, जबकि उसका दोस्त छिटककर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
20 मिनट तक तड़पता रहा सोहेल, लोग बनाते रहे वीडियो!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद सोहेल काफी देर तक ट्रक के नीचे फंसा तड़पता रहा और उसकी साँसें चल रही थीं। लेकिन मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने भी सोहेल को निकालने की हिम्मत नहीं दिखाई। आरोप है कि कई लोग इस दर्दनाक घटना का वीडियो बनाने में व्यस्त रहे।
लगभग 20 मिनट की देरी से एम्बुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सोहेल को बाहर निकालकर तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
इलाके में शोक की लहर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक सोहेल की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


