खबर शेयर करें -

टीपीनगर चौकी पुलिस ने एक स्मैक पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उस तस्कर का नाम उगला है, जिससे वह स्मैक लेकर आया था। अब पुलिस तस्कर की तलाश और जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  💥 देहरादून में दो बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा 🚨 | विधानसभा में फर्जी नियुक्ति पत्र और बैंक पेंशनर से ₹9.66 लाख की ठगी 😱

टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि सोमवार को वह कांस्टेबल जगदीश भंडारी व धीरेंद्र अधिकारी के साथ गश्त पर थे। लक्ष्मी टॉकीज के पास सड़क किनारे खड़े युवक ने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी। दौड़ने के चक्कर में कुछ दूर जाकर वह गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  💥 देहरादून अस्पताल में बवाल! नर्स ने मरीज को जड़े थप्पड़ 👋 | आपत्तिजनक हरकत पर भड़की स्टाफ, वीडियो हुआ वायरल 🎥⚡

पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 10.60 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछने पर आरोपी ने अपना नाम अरशद पुत्र शाहिद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर बनभूलपुरा बताया। साथ ही बताया कि बरामद स्मैक वह बनभूलपुरा में रहने वाले मिकी वारसी से लेकर आया था। चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि मिकी को लेकर जांच शुरू कर दी गई है