खबर शेयर करें -

निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर भाजपा, कांग्रेस में चल रहा सियासी घमासान आखिरकार अब खत्म हो गया है। दोनों पार्टी ने देर रात देहरादून समेत सभी निगमों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।

खास बात ये है कि दोनों दलों ने सभी समीकरणों को साधने की कोशिश की है।

उत्तराखंड में 11 नगर निगम की सीटें हैं, इनमें से पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है। बाकि सभी 10 सीटों पर आमने सामने का मुकाबला साफ हो गया है। सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला देहरादून सीट पर नजर आएगा। भाजपा ने देहरादून से सौरभ थपलियाल पर दांव खेला है। जबकि कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिया है। दोनों ही नए और युवा चेहरे हैं।

यह भी पढ़ें -  नेनीताल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने सहकारी समितियों के चुनाव का कार्यक्रम किया तय, जाने तारीखे

उत्तराखंड में भाजपा ने देहरादून मेयर के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश के लिए शंभू पासवान, रुड़की के लिए अनीता देवी अग्रवाल, हलद्वानी के लिए गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर के लिए दीपक बाली को मैदान में उतारा है।

हरिद्वार से ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में किरण जैसल, श्रीनगर से महिला सीट पर आशा उपाध्याय, कोटद्वार से सामान्य सीट पर शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से महिला सीट पर कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर का टिकट दिया है। श्रीनगर नगर निगम की महिला आरक्षित महापौर सीट पर भाजपा ने आशा उपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से एग्जाम शुरू, 2 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

कांग्रेस ने देहरादून नगर निगम से वीरेंद्र पोखरियाल और कोटद्वार से रंजना रावत रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रूड़की से पूजा गुप्ता, ऋषिकेश से दीपक जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है। पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस अब तक फैसला नहीं ले पाई है। जबकि आज नामांकन का आखिरी दिन है।

मेयर सीट -भाजपा -कांग्रेस

देहरादून- सौरभ थपलियाल, वीरेंद्र पोखरियाल

ऋषिकेश- शंभू पासवान, दीपक जाटव

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना जबकि कई घायल

कोटद्वार -शैलेंद्र रावत, रंजना रावत

हरिद्वार -किरण जैसल, अमरेश वालियान

रुद्रपुर- विकास शर्मा, मोहन खेड़ा

काशीपुर -दीपक बाली, संदीप सहगल

हल्द्वानी- गजराज सिंह बिष्ट, ललित जोशी

रूड़की- अनीता देवी अग्रवाल, पूजा गुप्ता

अल्मोड़ा -अजय वर्मा,भैरव गोस्वामी

पिथौरागढ़- कल्पना देवाल, होल्ड

श्रीनगर -आशा उपाध्याय, मीना रावत

राज्य में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित 100 नगर निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने वाले हैं। मतदान मतपत्रों से होगा और नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं।