हल्द्वानी: कारोबारियों की तरफ से लगातार मिल रही अनिमियताओं की शिकायत के बाद शुक्रवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे. इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर की हालत देख कुमाऊं कमिश्नर ने अपनी नाराजगी जताई. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में लावारिस गाड़िया की हालत देख कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का पारा और भी चढ़ गया था.
कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश: निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ट्रांसपोर्ट नगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जीएसटी अधिकारी हेमलता शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
लावारिस गाड़ियों को देख भड़के कमिश्नर: इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध तरीके से खड़ी दर्जनों गाड़ियों को देख हैरान हो गए. जब उन्होंने गाड़ियों के बारे में पूछा तो पता चला कि दर्जनों गाड़ियों कई सालों से लावारिस खड़ी हुई है. इसके अलावा पता चला कि मालिक ने बिना किराया और प्रशासन की अनुमति के बगैर ही यहां गाड़ियां खड़ी कर रखी है.
इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने ट्रांसपोर्ट नगर के रिसीवर और आरटीओ को निर्देशित किया कि जो भी गाड़ियां लावारिस खड़ी है, उनका चालान कर मालिकों को नोटिस जारी कर उन पर कार्रवाई करें. इसके साथ ही उन्होंने बरसात में चोक नालियों, जलभराव और पीने के पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को ड्रेनेज सिस्टम सुधारने व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानें आवंटित की गई थीं, लेकिन वे दुकानें बंद कर अन्यत्र व्यवसाय कर रहे हैं. आयुक्त रावत ने ऐसे मामलों की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ट्रांसपोर्ट नगर में रात के समय सामान लेकर आने वाली गाड़ियों की जांच करने के आदेश दिए. साथ ही पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने को भी कहा, ताकि जीएसटी की चोरी न हो सके. इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रशासक ट्रांसपोर्ट नगर को निर्देशित किया कि ट्रांसपोर्ट नगर में जो भी व्यवस्थाएं फैली है, उसको ठीक करें.



