खबर शेयर करें -

भिकियासैंण (अल्मोड़ा): जनपद के भिकियासैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैनल में उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध पिकअप वाहन के भीतर से दो अज्ञात व्यक्तियों के शव बरामद हुए। उत्तर प्रदेश के पंजीकरण वाली इस गाड़ी में शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

केबिन में बेसुध पड़े थे युवक

​मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की पंजीकरण संख्या UP20 CT 0048 वाली एक पिकअप भिकियासैंण से करीब 5 किलोमीटर दूर जैनल क्षेत्र में बीते एक दिन से खड़ी थी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि यह वाहन रात करीब 3 बजे से वहां खड़ा देखा गया था। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे जब स्थानीय ग्रामीणों ने संदेह होने पर वाहन के केबिन में झाँका, तो वहां दो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े मिले।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING NEWS 🏍️ तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह! ग्राफिक ऐरा के छात्र की बाइक फिसली

अस्पताल पहुँचने से पहले ही थम चुकी थी सांसें

​ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल भिकियासैंण पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को ‘108’ एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण भिजवाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वाहन की तलाशी लेने पर केबिन के अंदर दो कट्टों में गेहूं भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें -  🛑 BREAKING NEWS 🚫 नगर निगम का सख्त एक्शन: प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचते पकड़ा गया दुकानदार

जेब में मिले 52 हजार रुपये, पर पहचान अब भी रहस्य

​पुलिस की प्रारंभिक जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं:

  • नकदी बरामद: तलाशी के दौरान दोनों मृतकों की जेब से कुल 52 हजार रुपये की नकदी मिली है।
  • पहचान का संकट: भारी मात्रा में नकदी मिलने के बावजूद, मृतकों के पास से कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उनकी शिनाख्त हो सके।
  • उम्र: दोनों मृतकों की आयु 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
  • वाहन मालिक: जांच में पता चला है कि पिकअप वाहन बिजनौर निवासी ‘लोकेश’ नामक व्यक्ति के नाम पर दर्ज है।
यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING NEWS 😱 युवती को पहाड़ी से नीचे फेंकने की कोशिश! ⚠️ समझौते के बाद फिर शुरू हुई धमकियां, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस की जांच जारी

​एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि पुलिस ने शवों और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम बिजनौर पुलिस से संपर्क कर वाहन मालिक और मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस लूट, रंजिश और अन्य सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से काम कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट: अग्रसर भारत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad