खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिलाएं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच महिलाओं का उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से हजारों की नकदी, मोबाइल और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज के नेतृत्व में पुलिस बल ने ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर क्षेत्र के एक घर में छापा मारा। जहां पर कमरे में बैठी दो-तीन महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगी। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मूलरूप से दुर्गा नगर कोल्छा कोटा कोलकात्ता और हाल आजाद नगर ट्रांजिट कैंप निवासी लक्ष्मी पत्नी सुकुमार अधिकारी, आजाद नगर ट्रांजिट कैंप निवासी प्रिया पत्नी पंकज और शिव नगर ट्रांजिट कैंप निवासी कमलेश पत्नी यशपाल बताया। इसके बाद टीम ने अंदर कमरों में छापामार कार्रवाई की तो तीन महिलाएं और चार पुरुष कमरे में छिपकर बैठे मिले। इस पर पुलिस टीम ने चारों पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बगल के कमरे में चार महिला और पुरुष छुपे हुए पकड़े गए। दूसरा कमरा चेक किया गया तो एक पुरुष व एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नामरामपुर पठानकोट पंजाब निवासी हरीश कुमार पुत्र दर्शन कुमार बताया। इसके अलावा रसोई घर में भी एक महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ में उस ने अपना नाम ग्राम पूरोवाल थाना जोड़ सितरा गुरदासपुर पंजाब निवासी नरेंद्र पुत्र प्रेम कुमार बताया। बाद में पुलिस ने पकड़े गए नरेंद्र कुमार, हरीश कुमार, अर्शदीप सिंह, राजेश कुमार यादव, हरीश गैरोला व मोहन लाल के साथ ही लक्ष्मी, प्रिया और कमलेश के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज ने बताया कि पकड़ी गई लक्ष्मी व प्रिया दोनों बहन है। जिस घर में देह व्यापार का काम चल रहा था वह भी उनका ही है। बताया कि वह गरीब और असहाय महिलाओं को बहला फुसलाकर पैसे कमाने का लालच देकर अपने घर में वेश्यावृत्ति कराकर पैसे कमाते है। उनके लिए कमलेश महिलाओं को बहला फुसलाकर लाती है। इसके लिए वह कमलेश को भी हिस्सा देती है। पूछताछ में रेस्क्यू की गई पांचों महिलाओं ने बताया कि वह यह काम मजबूरी में करती है। इस दौरान किसी ने पति की मौत तो किसी ने पति के छोड़ने की बात कही। बताया कि जिसके बाद परिवार के भरण पोषण के लिए उन्हें यह काम करना पड़ा। बाद में पुलिस ने पांचों महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द किया।