खबर शेयर करें -

बेगुलुरू में एआई इंजीनीयर अतुल सुभाष की मौत से पूरे देश में सनसनी फैल गई है।

सुभाष की मौत के बाद उनका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अतुल सुभाष ने वीडियो में पत्नी द्वारा अपने ऊपर हो रहे शोषण के साथ निजी संबंधों के बारे में भी खुलासा किया है। अतुल ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स करने का झूठा आरोप लगाया है। अतुल ने बताया कि उसकी पत्नी निकिता साफ तरीके से नहीं रहती थी इसलिए अप्राकृतिक सेक्स तो दूर की बात वह उसे टच भी नहीं करता था।

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड के स्कूलों में "बस्ता रहित शनिवार", हर महीने के अंतिम शनिवार को होगी छुट्टी

वो चाहती थी मैं… अतुल सुभाष ने आगे कहा कि आप अप्राकृतिक यौन संबंध की बात भी कर रहे हैं, उसे भूल जाइए, हमारे बीच 6 महीने से कुछ नहीं हुआ है। जब वह हमारे बच्चे की मां बनी और उसे स्तनपान कराती थी तो वह लगातार 5-6 दिन तक बिना नहाए रहती थी। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि ऐसी स्थिति में मैं उसके साथ सामान्य सेक्स भी नहीं कर सकता था, अप्राकृतिक सेक्स की तो बात ही छोड़िए। वह अपने आर्मपिट टच करती थी। वह चाहती थी कि मैं उसके प्राइवेट पार्ट को टच करूं, लेकिन मैं यह सब नहीं करता था। इतना ही नहीं उसकी पत्नी का कहना था कि अतुल अलग-अलग पोजिशन में सेक्स करें जिसके लिए अतुल राजी नहीं होता था।

यह भी पढ़ें -  ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मैं सब कुछ नहीं बता सकता.. अतुल ने आगे कहा कि हर रोज जब वो सेक्स के लिए पहल करती तो मैं कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। मैं कहता कि मुझे सिर में दर्द है, मैं थका हुआ हूं। मैं सब कुछ पब्लिक प्लैटफॉर्म पर नहीं कह सकता। क्या यह संभव है कि कोई व्यक्ति कई दिन तक बिना नहाए रहे और कोई उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स कर सकता है?

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तीन अलग-अलग गुमशुदगी के मामले, किशोरी अपहरण, पूर्व वायुसेना कर्मी और महिला लापता

आपको बता दें इस मामले में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।