खबर शेयर करें -

जिला विकास प्राधिकरण ने भोटिया पड़ाव और कमलुवागांजा क्षेत्र में कार्रवाई की है। भोटिया पड़ाव में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण हो रहा था जिन्हें सील कर दिया गया जबकि कमलुवागांजा में विभागीय प्रक्रिया को पूरा किए बगैर कॉलोनी विकसित की जा रही थी, वहां पर चालानी कार्रवाई की गई है।

रुद्रपुर :पूर्व विधायक समेत कई नेता गिफ्तार, अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

यह भी पढ़ें -  लालकुआं/हल्दूचौड़: हृदय विदारक घटना! व्यापारी दम्पति का शव फंदे से लटका मिला; प्रारंभिक जाँच में आर्थिक तंगी से आत्महत्या की आशंका

भोटिया पड़ाव और कमलुवागांजा क्षेत्र में कार्रवाई की है। भोटिया पड़ाव में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण हो रहा था जिन्हें सील कर दिया गया जबकि कमलुवागांजा में विभागीय प्रक्रिया को पूरा किए बगैर कॉलोनी विकसित की जा रही थी, वहां पर चालानी कार्रवाई की गई है।

जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि भोटिया पड़ाव में अनिल कुमार का आवासीय भवन था, इसके स्थान पर व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए दुकान बनाने का काम चल रहा था।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड के दीपक कांडपाल बने NDA के टॉपर! राष्ट्रपति गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास 🔥🇮🇳

इसके लिए नक्शा पास कराने समेत अन्य प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया था। सूचना पर विकास प्राधिकरण की टीम ने तीनों दुकानों को सील कर दिया है। कमलुवागांजा में रेरा से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा कराये बगैर कॉलोनी बनाने की सूचना मिली थी।

इसके बाद टीम को भेजा गया। मौके पर दीपक टंडन के खाता संख्या-0157 के खसरा संख्या 23/1, 27/1, 29, 30 और 31 में अवैध कालोनी निर्माण करने की पुष्टि हुई है। इसके बाद चालानी की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  🚨🔥 BREAKING NEWS: उत्तराखंड में संस्कृत पुनर्जागरण! CM धामी बनाएंगे उच्चस्तरीय आयोग — किसानों ने दी ‘किसान पुत्र’ की उपाधि 🌾📚

जब तक प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो यहां पर भवनों के मानचित्र के प्राधिकरण से पास होने में समस्या आयेगी।

लालकुआं : खेत में मिला महिला का शव, दुपट्टे से घोटा गया गला, क्षेत्र में फैली सनसनी

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad