खबर शेयर करें -

नैनीताल/ [लालकुआं बिंदुखत्ता कार रोड़]।
15 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक हमारे केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिनों तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने सभी भक्तों से विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

कार्यक्रम का विवरण:

📅 15 अगस्त 2025, शुक्रवार

  • सांय 5:00 बजे – नगर संकीर्तन एवं अधिवास

📅 16 अगस्त 2025, शनिवार

  • सांय 7:00 बजे – आरती

  • सांय 8:00 बजे – भजन कीर्तन (वृंदावन से पधारे भक्तों द्वारा)

  • रात्रि 11:00 बजे – श्रीमद्भागवत अंतर्गत कृष्ण जन्मलीला कथा

  • रात्रि 11:30 बजे – महाभिषेक आरंभ

  • मध्यरात्रि 12:30 बजे – आरती, 56 भोग दर्शन एवं प्रसाद सेवा

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

📅 17 अगस्त 2025, रविवार

  • प्रातः 8:30 बजे – श्रील भक्ति वेदांत स्वामी महाराज आविर्भाव तिथि पूजा

  • प्रातः 10:30 बजे – नंदोत्सव एवं बधाई गायन

  • दोपहर 12:30 बजे – आरती, 56 भोग दर्शन एवं तत्पश्चात महाप्रसाद सेवा

  • ✨ आइए, इस पावन जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होकर कृष्ण भक्ति रस का अनुभव करें।