खबर शेयर करें -

तरन तारन की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है. उसने कहा है कि आज जेल में जो हुआ है, उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप लेता है. जग्गू ने हमारे साथ दोगलापन किया है. इसने हमारी मुखबिरी कर पुलिस को जानकारी दी थी.

उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी, चारधाम यात्रा के ऑनलाइन आवेदन की संख्या का आंकड़ा पूछा एक लाख के पार,

पंजाब के तरन तारन की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है. उसकी एक फेसबुक पोस्ट सामने आई है. इसमें उसने लिखा है कि जो भी जेल में आज हुआ है, उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप लेता है. हमारे भाई अंकित सिरसा, कशिश, मामा केटा ने इनको मारा है. इन्होंने जग्गू के कहने पर हमारे भाई मनप्रीत को 2 दिन पहले बैरक में मारा था. जग्गू ने हमारे साथ दोगलापन किया है. इसने हमारी मुखबिरी कर पुलिस को जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

इसके आगे उसने कहा कि हमारे साथी जगरूप रूपा और मनु की मुखबिरी देकर उनका एनकाउंटर करवाया. जग्गू ने हमारा बहुत नुकसान किया है. जग्गू के गुर्गे जहां-जहां नशा बेचते हैं, उनकी खैर नहीं. वो अब बच के रहें, हमारे टारगेट पर हैं. हम न नशा भेजते हैं न करते हैं और न बेचने देंगे.

मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार

पांचवी के छात्र ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या, परीक्षा में तनाव का मामला आया सामने

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार हुई है. इसमें दो गैंगस्टर्स की मौत हुई है जबकि एक घायल हआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दो गैंगस्टर्स की मौत हो गई. ये सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी भी थे.

मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत

डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, इसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. बठिंडा निवासी केशव सिविल अस्पताल तरन तारन में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

मनमोहन मोना ने मूसेवाला की हत्या से पहले रेकी की थी

जानकारी के मुताबिक, केशव को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा इलाके से गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरा गैंगस्टर मनमोहन मोना ने मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी रेकी की थी और वह मानसा का ही रहने वाला है. मोना गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया का खास था. जबकि मनदीप तूफान को मूसेवाला की हत्या के लिए बैकअप शूटर के तौर पर रखा गया था. उसे पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा था.

उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी के आसार, जानें कब से कब तक हो सकता है मौसम परिवर्तन ,

You missed