खबर शेयर करें -

वैष्णो देवी यात्रा पर गए रामनगर के एक कारोबारी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जैसे ही यह खबर रामनगर में उनकी ममेरी बहन ने सुनी तो उन्हें भी अटैक पड़ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

राहुल गांधी मानहानि मामले में 27 अप्रैल को होगी सुनवाई, शिव सिंह की अदालत में मानहानि का किया है दावा

रामनगर के बंबाघेर निवासी मसालों का कारोबार करने वाले देवेश अग्रवाल (48), अपने पत्नी तृप्ति, बेटे सिद्धार्थ अग्रवाल और उज्ज्वल अग्रवाल के साथ शुक्रवार को वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। शनिवार को यह परिवार कटरा पहुंचा। बताया जा रहा है कि शाम को वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए चारों ने सीढि़यां चढ़नी शुरू की। इसी दौरान देवेश अग्रवाल के सीने में तेज दर्द उठा। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

बताया जा रहा है कि देवेश की मौत की खबर जब रामनगर में उनकी ममेरी बहन स्वाति अग्रवाल (40) पत्नी विशाल अग्रवाल निवासी मोतीमहल को मिली तो वह परेशान हो गईं। उनके सीने में भी दर्द उठा और तबीयत बिगड़ गई। शनिवार रात परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला — परीक्षा रद्द, एसआईटी व न्यायिक जांच आयोग की सक्रियता

स्वाति अग्रवाल के पति खाद्य तेल के कारोबारी हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटा मनन बड़ा है और बेटी मान्या छोटी है।वैष्णो देवी से कारोबारी का शव रामनगर लाया गया। रविवार देर शाम श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में शहर के व्यापारी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

लालकुआं विधानसभा : बोलेरो ने रेलवे फाटक को मारी जोरदार टक्कर, रेलवे फाटक टूटने से लगा लम्बा जाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad