खबर शेयर करें -

पुलिस ने टीपी नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को 21.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीपी नगर चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति को पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भागते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें -  अभियान चलाकर 36 चालान और 14 वाहनों को किया सीज

जिसे पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा बताया। साथ ही बताया कि बरामद स्मैक वह बहेड़ी में रहने वाले विक्की नाम के लड़के से लाया था। पुलिस विक्की नाम के युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।