खबर शेयर करें -

एक किलो चरस के साथ काठगोदाम पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसने चरस को धूपबत्ती की तरह पैक किया हुआ था।

दुष्कर्म के मामले में अदालत ने नाबालिग अभियुक्त को सुनाई 20 साल कारावास की सजा, जानिए पूरी खबर

काठगोदाम स्टेडियम के पास चेकिंग कर रहे मल्ला चौकी प्रभारी फिरोज आलम ने एक व्यक्ति को रोककर उसके थैले के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसमें धूपबत्ती रखी है। उसने खुद को बिहार के बेतिया जिला स्थित पोखरिया राय गांव निवासी राजू साह बताया। पुलिस ने जब थैला चेक किया तो उसमें धूपबत्ती की तरह चरस की बत्ती बनाकर पैक किया हुआ था। पुलिस ने माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

टैंपो में छिपाकर लाई जा रही दस पेटी देशी शराब पकड़ी

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रात पुलिस ने पकड़कर छोड़ा, भोर में चोर दूसरे घर में कूदा

हल्द्वानी। मंडी की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों को अवैध रूप से ले जाई जा रही देशी शराब की दस पेटी शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी जयदीप नेगी बृहस्पतिवार शाम टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रहे टेंपो को रोका तो उसमें दस पेटी शराब लदी थी। चालक ने खुद को गौलापार स्थित बागजाला निवासी शामिल अहमद बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर माल को सीज कर लिया है।