पुलिस ने फर्नीचर मार्ट से चंदन के पेड़ काटने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर से पेड़ के दो गिल्टे व एक टुकड़ा बरामद हुआ है। वह फिल्म पुष्पा की तर्ज पर चंदन तस्कर बनना चाहता था लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर सबक सिखा दिया।
पुलिस के अनुसार, हरीश चंद्र बेलवाल निवासी ग्राम बानना ने बीती 1 अक्टूबर को हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर सौंपकर बताया कि वह कालाढूंगी रोड स्थित फर्नीचर मार्ट में चौकीदारी का काम करता है। वह रात को सो गया और सुबह तड़के उठा देखा तो चंदन का पेड़ गायब था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच एसआई विजय कुमार को सौंपी गई। इ
धर, पुलिस टीम ने बीते गुरुवार की रात को जलाल शाह मजार के पीछे मैदान में रेलवे ट्रैक के समीप से चोरी हुए दो चंदन के पेड़ के दो गिल्टों व एक टुकड़ा बरामद किया। मौके से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अलीबाग उर्फ समीर उर्फ चवन्नी निवासी ग्राम हरदुआ, कटनी मध्य प्रदेश बताया। प्रांरभिक जांच में पता चला कि वह पुष्पा फिल्म देखने के बाद पुष्पा बनने चला था लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल ललित नाथ भी शामिल था।