खबर शेयर करें -

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. उनपर रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप है. बीती रात एल्विश से नोएडा पुलिस ने 3 घंटे पूछताछ की. उनसे आज फिर पूछताछ होगी. नोएडा पुलिस आरोपी राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव कंट्रोवर्सी से घिरे हुए हैं. फेमस यूट्यूबर से सांप के जहर को सप्लाई करने और रेव पार्टी के मामले में नोएडा पुलिस ने बीती रात पूछताछ की. सेक्टर-20 थाने में उनसे तकरीबन 3 घंटे पूछताछ हुई. एल्विश मीडिया से बचने के लिए गुपचुप तरीके से पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.

आज फिर होगी एल्विश से पूछताछ

यूट्यूबर से DCP, ACP लेवल के अधिकारियों ने पूछताछ की. DCP नोएडा हरिश्चन्द्र ने बताया कि एल्विश को दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है. नोएडा पुलिस आरोपी राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. वहीं बुधवार को गिरफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड नोएडा पुलिस को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

इस मामले में और भी कई अपडेट सामने आए हैं. सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था. मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी. बाकी शेष 4 सांप विषैले नहीं थे.

डिप्टी सीवीओ के पैनल ने मेडिकल प्रशिक्षण किया. मालूम हो, किसी भी सांप की विष ग्रंथि निकालना क्रूरता की श्रेणी में आता है. इसके लिए 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. न्यायालय की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ा गया.

राहुल के ऑडियो से क्या खुलासा हुआ?

इस पूरे मामले में एल्विश ने खुद को निर्दोष बताया है. उनके मुताबिक, इस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है. लेकिन हाल ही में सामने आए एक ऑडियो क्लिप में एल्विश का नाम सामने आया. ऑडियो में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव ने PFA (मेनका गांधी की संस्था Peoples for Animals) मेंबर को बताया कि उसने एल्विश की पार्टी में ये ड्रग्स पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

राहुल ने कहा था- दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहना होता है. एल्विश के वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न, जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सबको पता होता है कि उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है. लेकिन ज्यादा देर नहीं होता, सिर्फ आधा घंटा. उसके बाद सबसे पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं. इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते.

क्या है मामला?

नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की है. इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं. पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था.

एल्विश ने सफाई में क्या कहा था?

मामला सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टा पर वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था- मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं. वो अरेस्ट हो गए हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

”मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. आरोपों में मेरा नाम खराब न करें. मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं की प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें. मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है. ”

You missed