12 साल के लड़के की सांप के काटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सरकंडा गांव का रहने वाला 12 साल का मुन्ना अपने घर में सो रहा था. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया था. इसके बाद वह चीखता हुआ बाहर आया और जोर-जोर से रोने लगा. परिजन उसे झाड़-फूंक करने वाले गांव के एक ओझा के पास ले गए.
लालकुआं – यहाँ भारी मात्रा में चरस एवं हजारों की नगदी समेत महिला गिरफ्तार,
झारखंड के साहिबगंज के राजमहल में अंधविश्वास के चलते नाबालिग लड़के की जान चली गई. बताया जा रहा है कि लड़के को सांप ने काटा था और उसके परिजन अस्पताल ले जाने के बजाए किसी झाड़-फूंक करने वाले ओझा गुनी के पास ले गए.
इसके चलते उसे समय पर सही इलाज नहीं मिलने से उसकी जान चली गई. यदि उसे समय पर अस्पताल ले जाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, सरकंडा गांव का रहने वाला 12 साल का मुन्ना अपने घर में सोया हुआ था. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया था. इसके बाद वह चीखता हुआ बाहर आया और जोर-जोर से रोने लगा. परिजन तुरंत ही से झाड़-फूंक करने वाले गांव के एक ओझा के पास इलाज के लिए ले गए.
काम नहीं आई झाड़-फूंक, पूरे गांव में पसरा मातम
ओझा ने अपनी तंत्र क्रिया की बदौलत बच्चे की जान बचाने की कोशिश की. मगर, गुरुवार को उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
घर में छोटा सा छेद था, जिससे घुसा था सांप
परिजनों ने बताया कि घर में एक छोटा से छेद है. उसके अंदर से सांप घुसा था. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के दिनों में जहरीले सांप घर में घुस जाते हैं और रात में सो रहे लोगों को डंस लेते हैं. ज्यादातर ग्रामीण सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिसके कारण मौत हो जाती हैं.