खबर शेयर करें -

एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हम एरोप्लेन का इस्तेमाल करते हैं. ये सबसे तेजी से हमें हमारे गंतव्य स्थल तक पहुंचाता है. लेकिन कई बार इसमें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ जाता है.

कभी प्लेन में आए टर्बुलेंस की वजह से लोगों को दिक्कतें होती हैं, तो कभी दूसरे पैसैंजर की हरकत से सफर खराब हो जाता है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा प्रेग्नेंट महिला को परेशान कर दिया. महिला अपने सीट पर बैठी होती है, तब वह शैतान बच्चा कभी सीट हिलाता है, तो कभी शोर मचाता है. ऐसे प्रेग्नेंट महिला जब बच्चे की हरकत के बारे में मां को बतलाती है, तो वो सीधे-सीधे इग्नोर कर देती है. लेकिन कहा जाता है न कि जैसा कर्म करोगे, वैसा ही फल पाओगे. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @fabiosa_kindness_in_action नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक प्रेग्नेंट महिला और उसके बगल में दो बुजुर्ग बैठे हुए हैं. पिछले सीट पर एक बच्चा अपनी मां के साथ बैठा हुआ है. अचानक वह अपनी सीट पर खड़े होकर प्रेग्नेंट महिला की कुर्सी को जोर-जोर से धक्का देने लगता है. अखबार पढ़ रही प्रेग्नेंट महिला बच्चे के इस हरकत से परेशान हो जाती है. बच्चे की शैतानी यही बंद नहीं होती, वह प्रेग्नेंट महिला से अखबार को भी छीन लेता है. बगल में बैठी बुजुर्ग कपल भी बच्चे को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानता. इस दौरान बच्चे की मां को कोई फर्क नहीं पड़ता, वह बड़े मजे से मोबाइल देख रही होती है. ऐसे में प्रेग्नेंट महिला उठकर बच्चे की महिला से शिकायत करती है. महिला का रिप्लाई इस तरह से आता है, मानो उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. उल्टे प्रेग्नेंट महिला को समझाने लग जाती है.

लेकिन बच्चे की सीट के ठीक पीछे बैठा एक बुजुर्ग इस पूरे मामले को गौर से देख रहा होता है. बस यही बच्चे की मां के कर्म का फल देने की तैयारी शुरू हो जाती है. पीछे बैठा शख्स तेजी से खड़ा होता है, जिससे बच्चे की मां की कुर्सी जोरदार तरीके से हिल जाती है. उसके हाथ में मौजूद जूस का ग्लास उसके कपड़ों पर गिर जाता है. वह गुस्से में उठती है और बुजुर्ग की ओर इशारा करती है ये क्या तरीका है? इस पर पीछे बैठे बुजुर्ग के एक्सप्रेशन को देखकर लगता है कि वह कह रहा है कि मैं क्या करुं? सामान उठाने में गलती हो गई. इस पर प्रेग्नेंट महिला भी हंसने लगती है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि जैसा कर्म करोगे, वैसा ही फल पाओगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 5 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 6 हजार के आसपास कमेंट्स आए हैं. हालांकि, ये वीडियो एक सोशल मैसेज देने के उदेश्य से बनाया गया लगता है.

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि उस शख्स को धन्यवाद, जिसने उस मां को एक मूल्यवान सबक दिया, जो अपने बच्चे की हरकत के प्रति जिम्मेदार नहीं थी. दूसरे यूजर ने कहा यह स्क्रिप्टेड वीडियो है, लेकिन बिगड़े हुए बच्चों और लापरवाह माता-पिता के बारे में अच्छी बात कहती है. तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि मुझे हमेशा एक बात पर गुस्सा आता था. सभी माता-पिता क्यों सोचते हैं कि उनका बच्चा सबसे प्यारा है? आपका बच्चा सिर्फ़ आपके लिए प्यारा हो सकता है, उसकी हरकतों को आप बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन दूसरों को परेशान करने का कोई तुक नहीं बनता.