खबर शेयर करें -

एसएसपी ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग ली तो आवाक रहे गए। सवाल-जवाब में जब सामने आया कि वह वर्ष 2023 से चल रहीं जांचे वर्ष 2025 में लंबित पड़ी हैं तो उनका पारा चढ़ गया। ऐसे मामलों की जांच की रहे विवेचकों को एसएसपी ने जमकर फटकार लगाई। निर्देश दे दिए कि 10 दिन के भीतर इन जांचों को पूरा करें। साथ ही कहाकि पुलिस में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीओ की भी निर्देशित किया है


कोतवाली सभागार में हुई मीटिंग में विवेचकों को निर्देशित करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा, वर्ष 2023 की सभी लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण 10 दिवस भीतर करें। वर्ष 2024 की विवेचनाओं एक्सीडेंट, महिला सम्बन्धित, बलवा और एनडीपीएस की विवेचनाओं को 6 माह के भीतर निपटाएं और संपत्ति जब्त करें। एनडीपीएस के मामलों में अभियुक्तों ने अपने जिस सोर्स का नाम बताया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा होली को देखते हुए एसएसपी ने निर्देशित किया कि सतर्क रहें और सार्वजनिक स्थानों, होटल ढाबों, पार्कों और स्कूल-कॉलेजों के आस-पास सघन चंकिंग अभियान चलाएं। होली की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ थाना और चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के लिए कहा। एसओजी और एएनटीएफ को अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  🚨 Breaking News | यहां कार पर गिरा विशाल बोल्डर,वीडियो


 इसके अलावा वांछित, इनामिया, एनबीडब्ल्यू , कुर्की और वारंटियों की की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने को कहा। ऐसे मामलों में किसने कितनी कार्रवाई की, एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी है। रात के समय चेकिंग करें, ताकि अपराधियों में खौंफ बना रहे। शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा। क्राइम मीटिंग में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ नैनीताल प्रमोद शाह, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर सीएफओ, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, एलआईयू निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उप्रेती, रीडर पूरन आगरी रीडर, थाना प्रभारी आदि थे।

यह भी पढ़ें -  😱 ससुराल वालों की हैवानियत! पत्नी-बच्चों को अगवा कर मांगी 12 लाख की फिरौती, कोर्ट में पहुंचा पति


भीख मांगने वाले बच्चों के माता-पिता पर होगी कार्रवाई
एसएसपी ने भिक्षावृत्ति को लेकर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ऑपरेशन मुक्ति के तहत जिस थाना क्षेत्र के बच्चें मिसिंग हैं, उस थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ बरामदगी में तेजी लाएं। भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें। ऐसे बच्चों को चिह्नित करते हुए उनके माता पिता पर चालानी कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें -  🛑 धामी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! अग्निवीरों को 10% आरक्षण, पुलिस से लेकर वन दरोगा तक खुलेंगे बड़े अवसर 🚨


सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, 112 पर तुरंत कार्रवाई
एसएसपी ने कहा, होली और रमजान के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखें। भ्रामक खबर, द्वेष फैलाकर सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा डायल 112 पर आने वाली सूचना पर पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor