खबर शेयर करें -

मालूम हो कि रावत ने लंबे समय तक आईडीपीएल में चार्जमैन के पद पर कार्य किया। पर्वतीय सांस्कृतिक जनकल्याण समिति दुर्गामंदिर की स्थापना में योगदान दिया।

उत्तराखंड : कार से उतरकर खुद ही खुलवाने लगे जाम, ट्रैफिक में फसने पर किया जाम खुलवाने का फैसला

यह भी पढ़ें -  लालकुआं - कांग्रेस की डॉक्टर अस्मिता का जनसंपर्क अभियान जारी, बहू नही बेटी के रूप में मिल रहा है अपार जनसमर्थन.

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मदन सिंह रावत का 84 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। वह अपने जीवन के अंतिम समय तक स्वस्थ रहे। उनके निधन पर पर्वतीय जनकल्याण समिति और उत्तराखंड क्रांति दल आईडीपीएल ने श्रद्धांजिल अर्पित कर पुण्यात्मा की शांति की कामना की है।

यह भी पढ़ें -  95 वर्षीय महिला की व्यथा पर बड़ा एक्शन, गैस गोदाम सील

मालूम हो कि रावत ने लंबे समय तक आईडीपीएल में चार्जमैन के पद पर कार्य किया। पर्वतीय सांस्कृतिक जनकल्याण समिति दुर्गामंदिर की स्थापना में योगदान दिया। साथ ही मजदूर संगठनों में भी कार्य किया था।