खबर शेयर करें -

काररोड़ बिंदुखत्ता:– उत्तराखंड समेत समस्त एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए  गए हैं अभी-अभी फिर महसूस हुए भूकंप के झटके विशेषज्ञों द्वारा भविष्यवाणी भारी तबाही की आशंका व्यक्त करते हुए सावधान रहने की दी गयी सलाह  02:33 पर आये भूकंप के झटके, भूकंप के बाद कुछ लोगों ने अग्रसर भारत के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया, “ऐसा लगा कि बेड को कोई बहुत तेज धक्‍का मार रहा है. इस दौरान घर के फैन और झूमर भी भूकंप के असर के कारण तेजी से हिलने लगे.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में पति की दूसरी शादी पहली पत्नी ने रुकवाई, पुलिस ने की काउंसलिंग

बिन्दुखत्ता, लालकुआं, हल्द्वानी और उसके आसपास में भी भूकंप के झटके महसूस करते हैं लोग घरों से बाहर निकले हालांकि यह झटका पिछले दिनों आए भूकंप से काफी कम था लेकिन लोगों को भूकंप का एहसास पूरी तरह हो गया। उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती। प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप का केंद्र की  स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है,

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ रुद्रपुर में मौत की गुत्थी सुलझी! हत्या नहीं, आत्महत्या निकली मामला 😱