खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में छात्रसंघ से जुड़े छात्रनेता एक बार फिर भिड़ गए। धीरे-धीरे छात्रनेताओं की झड़प मारपीट में बदल गई। एक छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने और कार तोड़ने का आरोप लगाया।

हल्द्वानी में छात्रसंघ से जुड़े छात्रनेता एक बार फिर भिड़ गए। होली का रंग लगाने के दौरान आपस में झड़प हो गई, जो मारपीट में बदल गई। एक छात्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने और कार तोड़ने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें -  🚩 “बुलडोजर राज के खिलाफ सड़कों से संसद तक संघर्ष!” 🔥 बिंदुखत्ता में भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी बैठक शुरू, लोकतंत्र बचाने का किया ऐलान

ध्रुव पांगती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह मंगलवार दोपहर एक बजे काठगोदाम चौराहे पर खड़ा था। उसी समय 12 लोग अलग-अलग स्कूटी से आए। उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे उनका हाथ टूट गया और मेरे साथी का मोबाइल टूट गया।

यह भी पढ़ें -  🚨 ट्रेन रोकने वाला ‘हीरो’ निकला अवैध विदेशी! 🔥 रुड़की स्टेशन पर बच्ची को बचाने के बाद खुली अफगानी नागरिक की सच्चाई, 8 साल से भारत में अवैध रूप से रह रहा था

जब इलाज कराने बेस अस्पताल पहुंचे तो वहां भी छात्रों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और बेस अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार तोड़ दी। ध्रुव की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।