हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में मंगलवार को “नैनोटेक्नोलॉजी का दवा निर्माण में योगदान” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
इस दौरान अमेरिका की जॉर्ज मेंशन यूनिवर्सिटी के पोस्ट डॉक्टोरल फेलो डॉ. रमेश सिंह ने छात्रों को आधुनिक तकनीकों और उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी।
डॉ. सिंह ने बताया कि नैनोटेक्नोलॉजी दवा निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है और इस क्षेत्र में काम करने के लिए छात्रों को नवाचार और अनुसंधान पर ध्यान देना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल विकसित करने और वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. अंशुलिका उपाध्याय, डॉ. दिशा मेहता, डॉ. बी.एस. जीना, डॉ. पुष्पा रुबाली, डॉ. दिशा कफलटिया, डॉ. नीलू जोशी समेत कई शिक्षाविद् और छात्र उपस्थित रहे।


