खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लंबे समय से मालिकाना हक के लिए ठोकरें खा रहे उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के मानपुर गांव के लोगो को 29 सालों के बाद खतौनी का अधिकार मिलने जा रहा है, जिसे दिलवाने का काम कमिश्नर दीपक रावत के अथक प्रयासों से सम्भव होता नजर आ रहा है, दीपक रावत ने बताया काशीपुर क्षेत्र के मानपुर गांव के लोग कॉर्बेट की सीमा के अंदर बसे हुए थे।

यह भी पढ़ें -  ठंड से कोई राहत नहीं, बारिश-बर्फबारी के आसार

 

लंबे समय से मालिकाना हक के लिए ठोकरें खा रहे उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के मानपुर गांव के लोगो को 29 सालों के बाद खतौनी का अधिकार मिलने जा रहा है, जिसे दिलवाने का काम कमिश्नर दीपक रावत के अथक प्रयासों से सम्भव होता नजर आ रहा है, दीपक रावत ने बताया काशीपुर क्षेत्र के मानपुर गांव के लोग कॉर्बेट की सीमा के अंदर बसे हुए थे। झिरना, कोठीरोह, लालढांग जिनका विस्थापन हुआ था और उन्हें अलग से फारेस्ट की जमीन दी गयी थी, जिसमें सर्वे के आदेश दिए गए थे, वहां पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए थे जिनको हटाया गया,बाद में कमिश्नर दीपक रावत और उधमसिंह नगर जिले के डीएम मौके पर गए और गांव वालों को कच्ची पर्चियां दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाघ के हमले से श्रमिक की मौत -ग्रामीणों ने ढेला मार्ग पर वन चौकी के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

जिसके बाद उनको अब खतौनी का अधिकार मिलने जा रहा है। जिसके लिए प्रक्रिया गतिमान है और जल्दी उनको पक्की खतौनी मिल जाएगी, और उनकी जमीन पर उनका अधिकार हो जाएगा, आज मानपुर क्षेत्र के लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आवास में पहुंचकर उनका आभार जताया।
विदित रहे कि मंडलायुक्त दीपक रावत द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार के अत्यंत सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं, जिसमें लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिलने के साथ-साथ उनकी लंबे समय से लंबित चली आ रही समस्याओं का तत्काल निराकरण भी हो रहा है।