खबर शेयर करें -

देहरादून, उत्तराखंड: नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) और ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एसएपीटी इंडिया, राही नेत्रधाम और रेडकलिफ लैब के सहयोग से “मिशन चिरंजीवी भारत” के अंतर्गत निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर अधोईवाला, देहरादून स्थित ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल के छात्रों, अभिभावकों, स्टाफ़ और आमजन के लिए लगाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बीकेटीसी और दो महत्वपूर्ण आयोगों के पद हुए खाली, नेताओं में जागी दायित्व बंटवारे की आस!

इस स्वास्थ्य शिविर में पीजीआई चंडीगढ़, इंद्रेश अस्पताल और अन्य अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने निःशुल्क उपचार और परामर्श दिया। शिविर का उद्घाटन श्री दया शंकर मिश्रा जी, प्रांत संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल (बीएसएम), उत्तराखंड द्वारा किया गया। उन्होंने एनबीएफ को इस समाज सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में खेला गया यादगार मैच, उत्तराखंड ने गोवा को 4-1 से रौंदा और सेमीफाइनल में किया प्रवेश

मुख्य चिकित्सा सेवाएँ:

 

दंत चिकित्सा परामर्श: डॉ. विभोर कुकरेती (इंद्रेश अस्पताल एवं मिनरवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट)

 

नेत्र जाँच: राही नेत्रधाम की विशेषज्ञ टीम

 

फिजियोथेरेपी परामर्श: डॉ. अनिरुद्ध उनियाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनबीएफ एवं एसएपीटी, पीजीआई चंडीगढ़)

 

रक्त जाँच: रेडकलिफ लैब द्वारा निःशुल्क परीक्षण

 

 

इस अवसर पर डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने सभी को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि है।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बीकेटीसी और दो महत्वपूर्ण आयोगों के पद हुए खाली, नेताओं में जागी दायित्व बंटवारे की आस!

कार्यक्रम में ओशिएनिक स्कूल की उपनिदेशक उषा राणा, अभिजीत उनियाल, डॉ. साक्षी नेगी, सौरभ सिरखाल, स्कूल के अध्यापकगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।