खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के प्रसिद्ध यूट्यूब पर बिरजू मयाल पर आज दोपहर काशीपुर में अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें बिरजू मयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों व पुलिस कर्मियों के द्वारा बिरजू मयाल को काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक बिरजू मयाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, रहिए सतर्क

मयाल पर हमले की कई तरह की बातें सामने आ रही है कुछ लोगों ने यह भी फेसबुक के माध्यम से कहा है कि कुछ लोगों ने उनके सामने मारपीट की है हालांकि यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि कितने लोगों ने उनके साथ मारपीट की है।

यह भी पढ़ें -  गौरीकुंड हेली हादसा: धामी सरकार पर हरदा का तीखा हमला, कहा-रात में उजाला दिखेगा तो हेलीकॉप्टर ऑपरेट करने लग जाएंगे

मालूम हो आजकल बिरजू मयाल सोशल मीडिया के द्वारा उत्तराखंड में हो रहे भ्रष्टाचारों का खुलासा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।