खबर शेयर करें -

शक्की पति ने शनिवार की रात को सोते समय फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद घर में गुमसुम बैठा रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सारे साक्षय जुटाए। मृतका के पुत्र की तहरीर पर हत्यारोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बयान दर्ज किए। ये मूल रूप से पीलीभीत के निवासी हैं। खटीमा के साल बोझी नंबर-1 निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि शनिवार की रात को 12.5 बजे उसकी पत्नी पिंकी देवी ने कंपनी में फोन कर बताया कि घर में अनहोनी हो गई है। कारखाने के वाहन से वह रात को ही घर पहुंचा। घर आकर उसने देखा कि उसकी मां 55 वर्षीय आशा देवी पत्नी मेघनाथ बिस्तर पर पड़ी थीं। उनकी गर्दन कटी हुई थी। उसकी पत्नी ने बताया कि साढ़े ग्यारह बजे उनके पिता मेघनाथ पुत्र गुलाब राम ने फावड़े से उनकी मां को सोते समय वार कर हत्या कर दी। नरेंद्र ने बताया कि उसके पिता उसकी मां पर शक करते थे। इसी शक में पिता ने हत्या को अंजाम दिया। मेघनाथ का परिवार मूल रूप से गांव बमरौली थाना बिलसंडा बीसलपुर पीलीभीत का रहने वाला है। कुछ वर्ष वर्षों से साल बोझी नंबर-1 में किराए के मकान में रह रहे हैं। हत्यारोपी मेघनाथ कारखाना मजदूर था। इनके परिवार में पुत्र नरेंद्र, पुत्रवधु पिंकी एक पुत्रि मधु और नाती पोते हैं। पुलिस ने हत्यारोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

हत्यारोपी अपनी पत्नी पर शक करता था। अक्सर वह इस बात को कहता था कि उसकी पत्नी कहीं चली जाएगी। शक के कारण आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ धारा 103(1)बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

-प्रकाश सिंह दानू, कोतवाल, खटीमा

You missed