खबर शेयर करें -

तल्लीताल क्षेत्र में रविवार को एक टैक्सी चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वाहन स्वामी को चालक वाहन की पिछली सीट पर बेसुध मिला। जिसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के रजत बने खो-खो वर्ल्ड कप में अंतरराष्ट्रीय अधिकारी

जानकारी के अनुसार वार्ड-8 मंडी सितारगंज निवासी 21 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र रक्षपाल नैनीताल में दीपेश भट्ट का टैक्सी वाहन चलाता था। शनिवार शाम उसने वाहन जीआईसी स्कूल के समीप पार्क किया। सुबह वाहन स्वामी के कई बार फोन करने पर भी जब फोन नहीं उठा तो उसने वाहन पर जाकर देखा। जहां पाया कि दिलीप पिछली सीट पर बेसुध पड़ा है। जिसे तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ रमेश सिंह ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि मृतक बीते कुछ दिनों से अपने घर सितारगंज गया हुआ था, वह शनिवार को ही नैनीताल लौटा था।