खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उत्तराखंड में वन्यजीव और उनके अंगों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है. जहां एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार हुआ है. जिसके पास से भालू के दो पित्त बरामद हुए हैं. अब आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः पहाड़ में गिरा तो मैदान में चढ़ा पारा

उत्तराखंड एसटीएफ और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) दिल्ली की संयुक्त टीम ने दो भालू की पित्त के साथ नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से वन्यजीवों की तस्करी कर रहा था. आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ में वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. बरामद पित्त एक से दो साल पुराना बताया जा रहा है.

दरअसल, एसटीएफ और डब्ल्यूसीसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि पिथौरागढ़ क्षेत्र में वन्यजीव के अंगों की तस्करी होने वाली है. जिस पर संयुक्त टीमों ने पिथौरागढ़ क्षेत्र में डेरा डाला. जिसके तहत पिथौरागढ़ फॉरेस्ट रेंज के शिलोनी अड़किनी तिराहे के पास से एक अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर शेरी राम को दो भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 14 फरवरी को स्कूलों में अवकाश, राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के मद्देनजर फैसला

गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर का नाम-

  1. शेरी राम, निवासी- ग्राम रोड़ी देवल, जिला बैतड़ी, अंचल महाकाली, नेपाल

बताया जा रहा है कि आरोपी आज पित्त की थैली की तस्करी करने पिथौरागढ़ आया हुआ था, लेकिन पकड़ा गया. तस्कर लंबे समय से वन्यजीवों की अंगों की तस्करी में शामिल था. आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है कि भालू की शिकार कहां की गई थी? आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.