खबर शेयर करें -

ओखलकांडा के एक गांव से नौ दिसंबर से लापता चल रही नाबालिग किशोरी की शादी उसी के चाचा ने गौलापार हल्द्वानी के एक युवक से करा दी। सोमवार को राजस्व पुलिस ने किशोरी को युवक के घर से बरामद कर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया।

राजस्व पुलिस किशोरी को नारी निकेतन हल्द्वानी भेजने की कार्रवाई कर रही है। मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है।

धारी एसडीएम योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि ओखलकांडा के एक गांव से नौ दिसंबर को एक नाबालिग किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी के बड़े भाई ने 20 दिसंबर को अपनी बहन की गुमशुदगी के साथ ही अपहरण अंदेशा जताते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

राजस्व पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पटवारी पवन ध्यानी के नेतृत्व में टीम गठित की थी। एसडीएम ने बताया कि टीम को पता चला कि किशोरी की शादी गौलापार हल्द्वानी में एक युवक के साथ हुई है। सोमवार को टीम ने गौलापार में युवक के घर छापा मारकर किशोरी बरामद किया। किशोरी ने पूछताछ में बताया कि उसके गौलापार हल्द्वानी निवासी चाचा ने युवक से शादी करने का दबाव डाला था।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

उन्होंने कहा कि किशोरी के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया चाचा की संलिप्तता पाई जा गई है। एसडीएम ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि किशोरी के बयान के आधार पर उसके चाचा और शादी करने वाले युवक से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

You missed