खबर शेयर करें -

हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने सरकारी विभागों का करोड़ों रुपए डकार चुके 50 बड़े बकायदारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें 10 लाख से ऊपर के दर्जनों बकायेदार शामिल हैं जिसमें खनन, आबकारी सहित विभिन्न विभागों के बकाएदारो से वसूली के लिए तहसील प्रशासन ने उनकी आरसी भी काट दी है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने सरकारी विभागों का करोड़ों रुपए डकार चुके 50 बड़े बकायदारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें 10 लाख से ऊपर के दर्जनों बकायेदार शामिल हैं जिसमें खनन, आबकारी सहित विभिन्न विभागों के बकाएदारो से वसूली के लिए तहसील प्रशासन ने उनकी आरसी भी काट दी है। तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि अब तक ढाई करोड रुपए की वसूली तहसील प्रशासन द्वारा की गई है जबकि अभी 10 करोड रुपए से अधिक वसूली बाकी है।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

और उसे वसूलने के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर में कई रसूखदार ऐसे भी हैं जिनको सरकारी विभागों का लाखों रुपया देना है और सरकारी पैसा दबाये बैठे यह लोग मौज काट रहे हैं, लिहाजा तहसील प्रशासन ने अब सभी बकायेदारों की लिस्ट जारी की है और इन सभी से वसूली भी की जा रही है और समय से बकाया न चुकाने वालों की संपत्तियां भी कुर्क की जा सकती है।