खबर शेयर करें -

राजपुर में दोस्तों के साथ लकड़ियां लेकर जंगल से लौट रहे 12 साल के लड़के पर तेंदुए ने हमला कर दिया. लड़के के दोस्तों ने उसकी किसी तरह जान बचाई. फिलहाल, घायल बच्चे का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है.

उत्तराखंड के देहरादून में 12 वर्षीय बच्चे पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. इससे पहले की तेंदुआ उसे ले जाता, बच्चे के दोस्तों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे छुड़ा लिया. बुरी तरह घायल बच्चे का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पत्नी से जोर-जबरदस्ती, जेवर लेकर भागा पति

घटना रविवार शाम करीब सवा छह बजे राजपुर थाना क्षेत्र में कैनाल रोड स्थित सुंधोवाली में घटी. 12 साल का निखिल थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रिस्पना नदी के किनारे स्थित जंगल से लकड़ियां लेकर लौट रहा था. इसी दौरान निखिल पर तेंदुए ने हमला कर दिया. गुलदार ने उसका सिर पकड़ा और खींचकर ले जाने लगा. निखिल की चीख सुनकर उसके दोस्त भागे नहीं. बल्कि, उन्होंने तुरंत निखिल के पैरों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया.

यह भी पढ़ें -  मोहम्मद आमिर की नापाक हरकत, अल्मोड़ा बस हादसे का मनाया जश्न, मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

इस पर तेंदुआ निखिल को छोड़कर भाग गया. उधर, हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल निखिल को उठाया और पुलिस को सूचना दी. चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से निखिल को दून अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक, निखिल के सिर पर बड़ा और गहरा घाव है, उसका उपचार चल रहा है.

इस घटना के बाद से कैनाल रोड क्षेत्र से सटे इलाकों में दहशत का माहौल है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि करीब 20 दिन पहले ही राजपुर क्षेत्र से ही एक बच्चे को तेंदुआ आंगन से उठाकर ले गया था.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

वहीं, अब घटना सामने आने के बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर आसपास रहने वाले लोगों को सावधान कर रही है.