खबर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो जल्द ही श्रीनगर के लिए निकल रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए गृह मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे साथ ही उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे.

यह भी पढ़ें -  जब कुछ और नहीं सूझा तो अकेले आतंकी से भिड़ गया सैयद आदिल हुसैन, खुद की जान दे कईयों को बचाया

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा.

पीएम मोदी ने सऊदी अरब से की अमित शाह से बात

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी अभी सऊदी अरब के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा.

यह भी पढ़ें -  कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद? लग्जरी गाड़ियों का शौकीन, पाक सेना को रखता है मुट्ठी में!

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा, मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं. हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं.

यह भी पढ़ें -  पहलगाम हमले के बाद भारत कुछ बड़ा करने वाला है, 4 घंटे में 4 बड़े संकेत

सीएम अब्दुल्ला ने आगे लिखा, मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता. स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से बताया जाएगा. कहने की जरूरत नहीं कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है.