खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रहीं है। जल्द ही राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। अब भारतीय ओलंपिक संघ ने तारीख पर अपनी अंतिम मुहर भी लगा दी है।

 

IOA finaliz dates: 38th National Games from 28th January 2025

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक 38वें नेशनल गेम्स आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

 

ऑफिशियल लैटर ने कन्फर्म की डेट्स

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से एक पत्र के माध्यम से यह सूचना दी गई है। बता दें, बीते माह मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान CM धामी ने अध्यक्ष पीटी ऊषा से राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित किए जाने का अनुरोध किया था। वैसे तो अध्यक्ष पीटी ऊषा ने उसी समय आयोजन की प्रस्तावित तारीखों को सहर्ष स्वीकृति दे दी थी पर अब इन तिथियों का औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है। उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक 38वें नेशनल गेम्स आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

 

पांच कमेटियों का हुआ गठन

भारतीय ओलंपिक संघ ने 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है। इनमें सुश्री सुनैना की अध्यक्षता में गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी, सुश्री सुमन कौशिक की अध्यक्षता में सेफगार्डिंग कमेटी, मधुकांत पाठक की अध्यक्षता NSF/SOA कोआर्डिनेशन कमेटी, विथल शिरगोंकार की अध्यक्षता में प्रोटोकॉल कमेटी, और IAS RK सुधांशु की अध्यक्षता में प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपटीशन कमेटी गठित की गई है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad