खबर शेयर करें -

नैनीताल: ज्योलिकोट क्षेत्र में युवक की गधेरे में डूबने से मौत हो गई. युवक के दोस्तों ने युवक को गधेरे में डूबता देख बचाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. युवक की अक्टूबर में शादी होनी थी. युवक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत था.

जानकारी देते हुए ज्योलिकोट चौकी प्रभारी श्याम बोरा ने बताया हल्द्वानी निवासी हिमांशु पंत अपने पांच दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए नलेना क्षेत्र में पहुंचा थे. जहां सभी लोग मौज मस्ती करने के लिए गहरे पानी में चले गए.इसी बीच हिमांशु गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

यह भी पढ़ें -  🗳️ कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव सम्पन्न

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गधेरे में डूबे युवक के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपर दिया. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. चौकी प्रभारी श्याम बोरा ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  🕊️ ड्यूटी के दौरान अचेत हुई महिला होमगार्ड का निधन

अक्टूबर में होनी थी हिमांशु की शादी: ज्योलिकोट गदेरे में डूबे हिमांशु की 2 अक्टूबर को शादी होनी थी. शादी से पहले हिमांशु अपने पांच दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी के लिए कार्यक्रम बनाकर पहले महेश खान जाने का कार्यक्रम बनाया. मगर वहां गेस्ट हाउस में बुकिंग न मिलने के बाद सभी दोस्तों ने नैनीताल के पैंगोट क्षेत्र का प्लान बनाया. लेकिन पैंगोट में भी होटल नहीं मिला. जिसके बाद सभी दोस्त निराश होकर हल्द्वानी लौट आए.

हिमांशु को मौत खींच लाई ज्योलोकोट: हल्द्वानी लौटने के बाद सभी दोस्त एक बार फिर से नैनीताल की तरफ निकले. इसी दौरान किसी दोस्त ने ज्योलिकोट क्षेत्र में पानी का छोटा तालाब होने की जानकारी दी. जिसके बाद सभी दोस्त मौज मस्ती करने के लिए गदेरे में उतर गए. जहां हिमांशु की डूबने से मौत हो गई. हिमांशु की 2 अक्टूबर को शादी होनी थी. ऐसे में हिमांशु की मौत के बाद अब दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. हिमांशु कुर्मांचल बैंक में मैनेजर था.