खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में वनों से अवैध अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में विगत सात दिनों में वेस्टर्न सर्किल शिवालिक सर्कल, राजाजी पार्क के अंतर्गत 352 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए वन अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालो को जंगल में क़ब्ज़ा करने वालों को वार्निंग दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का मौसम 10 जुलाई 2025: देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, स्कूलों में रहेगी छुट्टी

युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक  मॉनिटरिंग कर बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अब तक 2859 एकड़ वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण से मुक्त की गई है।

वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि  सीएम उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में साक्ष्यों के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है।उन्होंने बताया कि करीब हर घंटे 2 एकड़ जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  दर्द से कराह रही युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत देख डॉक्टर और पुलिस हैरान

उन्होंने बताया कि तराई पूर्वी में 37.5 एकड़, तराई पश्चिमी में 6.25 एकड़, तराई केन्द्रीय में 37.5 एकड़  में वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है । इसके अतिरिक्त राजाजी टाइगर रिजर्व तथा देहरादून वन प्रभाग से भी जंगल की जमीन खाली करवाई गई है ।