खबर शेयर करें -

रेवती पशुओं के लिए चारा लेने के लिए मंगलवार की दोपहर चंपावत वन प्रभाग के धूरा से लगे जंगल में अकेले गई थीं। वहां बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा

रेवती की हिम्मत के आगे बाघ की हिम्मत जवाब दे गई। 35 साल की रेवती ने हमला कर रहे बाघ को न सिर्फ भगाया बल्कि सुरक्षित घर भी पहुंची। दूसरे दिन इलाज कराने के लिए अस्पताल भी गईं। बाघ ने उनके एक हाथ में तीन नाखून गड़ाए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगी 'समान नागरिक संहिता', सीएम धामी का बड़ा ऐलान

सूखीढांग धूरा के सेतीचौड़ निवासी हीरा सिंह बोहरा की पत्नी रेवती पशुओं के लिए चारा लेने के लिए मंगलवार की दोपहर चंपावत वन प्रभाग के धूरा से लगे जंगल में अकेले गई थीं। वहां बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। बचाव में उसने दरांती मारी तो बाघ पहले तो खाई की ओर भागा लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आकर हमला किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी :( दुखद खबर) ई-रिक्शे की चपेट में आया मासूम, मां के संग बाजार गया था मासूम

हमले के बाद सुरक्षित घर लौटी रेवती

आज होगा U P गैंगेस्टर का फैसला, 17 साल पुराना वो केस, जिसमें प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट सुनाएगी फैसला

इस बार भी रेवती ने दरांती से हमला कर बाघ को भगा दिया। इसके बाद रेवती किसी तरह जंगल से सुरक्षित घर लौटी और परिजनों को घटना के बारे में बताया। बुधवार को रेवती इलाज कराने के लिए पति के साथ उप जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्साधिकारी डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि रेवती मामूली रूप से घायल हैं। एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।