मध्यप्रदेश के कई जिलों से समय-समय पर हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती है. हैरानी की बात यह है कि हर्ष फायरिंग में पिछले कुछ सालों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में यह सोचने वाली बात यह है कि आखिर ये कैसा जश्न है, जिससे किसी की जान चली जाती है, किसी का परिवार सूना हो जाता है.
हालांकि इसके लिए सजा का भी प्रावधान है. बावजूद इसके इस तरह की घटना थम नहीं रही हैं.
ताजा मामला मुरैना के जिला मुख्यालय से सामने आया है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति विदा करा कर बहू को घर लाया, इस खुशी के अवसर पर कई रिश्तेदार एकत्रित हुए, इस दौरान नाचगाना भी हुआ, जिसमें महिला और बच्चे जमकर थिरकते हुए भी नजर आए. तभी एक व्यक्ति आता है और 9 MM यानी कि शासकीय पिस्टल निकाल कर हर्ष फायरिंग शुरू कर देता है. शख्स एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच राउंड दाग कर पिस्तौल लहराते हुए डांस करता है. जिसका मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है जब व्यक्ति हर्ष फायरिंग करता है तो उस वक्त नाचने वाली महिला और बच्चे फायरिंग से सहम जाते हैं और उनकी जान हलक में इस कदर अटकी रहती हैं कि मानों फायरिंग इन्हीं के ऊपर की जा रही हो. फायरिंग के चलते वहां पर मौजूद सभी लोग कानों को बंद करके एक साइड में खड़े हो जाते हैं.
SAF 18वीं बटालियन का प्लाटून कमांडर
फायरिंग करने वाला व्यक्ति SAF 18वीं बटालियन का प्लाटून कमांडर बताया जा रहा है. बहराल इस पूरे मामले को लेकर के नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता से बात की तो उनका कहना है कि वीडियो सामने आया है और वीडियो की जांच के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए हैं, जांच की जा रही है जांच में जो भी स्पष्ट पाया जाएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.