खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सनसनीखेज खबर सामने आई है. हरिद्वार शहर के कनखल थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी की लाश को कमरे में ही छोड़ दिया और बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया. बच्चों के स्कूल से आने पर लोगों को महिला की मौत का बारे पता चला.

जानकारी के मुताबिक मामला सोमवार चार नवंबर का है. जमालपुर कलां के गौरव विहार कॉलोनी में सुरेंद्र अपनी पत्नी लक्ष्मी और बेटा-बेटी के साथ रहता है. सुरेंद्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह को दोनों बच्चे घर से स्कूल के लिए गए थे और दोपहर को लौटे तो कमरे का ताला लगा हुआ था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : लालकुआं क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

इसके बाद बच्चे पड़ोसी के यहां बैठे गए. दोनों बच्चों ने सोचा था कि मम्मी-पापा कही गए हुए है. हालांकि कई घंटे बाद भी जब मम्मी-पापा नहीं आए तो बच्चों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर कमरे का ताला तोड़ दिया. ताला तोड़ने के बाद जब बच्चे कमरे में गए तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. क्योंकि कमरे में उनकी मां लक्ष्मी की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी.

यह भी पढ़ें -  यह युवा वैज्ञानिक लिख रहा ग्रामीण विकास का विज्ञान
पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सीओ सिटी जूही मनराल, कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि महिला के सिर, माथे, हाथ और गले पर कई वार किए गए है.

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होती रहती थी. सीओ सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार हैं. धारदार हथियार से सिर, माथा, हाथ और गले पर वार कर हत्या की गई है. कई टीमें खोजबीन में लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें -  रामलीला मैदान में मस्जिद विवाद पर महापंचायत आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध; ड्रोन से होगी निगरानी