crime
खबर शेयर करें -

एक निजी अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मौत के 17 दिन बाद भी एक बुजुर्ग का शव अस्पताल में पड़ा रहा. अस्पताल के निदेशक ने बताया कि बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करने वाले शख्स से संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मौत के 17 दिन बाद भी एक बुजुर्ग का शव अस्पताल में फ्रीजर में पड़ा रहा. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

23 सितंबर को हुई बुजुर्ग की मौत

अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को सेक्टर ईटा-1 में रहने वाले तमन नाम के युवक ने 72 साल के सोहन पाल को भर्ती कराया था. वह ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे. अस्पताल के निदेशक डॉक्टर ने बताया कि करीब दो महीने तक सोहन का यहां पर इलाज चला. मगर, 23 सितंबर को उनकी मौत हो गई. इसके बाद सोहन लाल के शव को अस्पताल के फ्रीजर में रखा दिया गया था.

17 दिन तक मोर्चुरी में रखा रहा शव

23 सितंबर से सोहन लाल का शव मोर्चुरी में रखा रहा. कोई भी उनके शव को लेने नहीं आया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन भी शव के बारे में भूल गया. किसी ने शव को देखा तो अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

पुलिस ने ढूंढ निकाला सोहनलाल का जानने वाला

पुलिस के मुताबिक, 7 अक्टूबर को यह सूचना मिली थी. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिस व्यक्ति ने सोहन लाल को भर्ती कराया था. उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. पुलिस ने अस्पताल की दी गई जानकारी के आधार पर सोहन लाल को अस्पताल में भर्ती कराने वाले युवक तमन की जानकारी निकाली और उससे संपर्क किया. तमन ने पुलिस को बताया कि सोहन लाल के परिवार में कोई नहीं है. मैं उन्हें जानता था. बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया था. इसके बारे मैं अपने काम में व्यस्त हो गया था.

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

फिर से कराया गया है बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम

वहीं, इस मामले पर सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि सोहन लाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए नोएडा के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस शव को भेजा गया. मगर, पोस्टमार्टम करने से डॉक्टरों ने इनकार कर दिया था, जिसके बाद 9 अक्टूबर को दो डॉक्टरों का पैनल बनाया गया और मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

You missed