खबर शेयर करें -

सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कपाट खुलने के बाद गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।

पृथ्वी की ओर आ रहा कुतुबमीनार से छह गुना से अधिक बड़ा एस्टेरॉयड, 62 हजार किमी की होगी रफ्तार

केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। करीब आठ हजार श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने।

सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची।

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।

भाई की मौत की खबर सुन बहन ने भी दम तोड़ा, कारोबारी की हृदयगति रुकने से हुई थी मौत

सीएम धामी भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम गुप्तकाशी पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले। इसकी भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रात पुलिस ने पकड़कर छोड़ा, भोर में चोर दूसरे घर में कूदा

बाबा की डोली के साथ पहुंचा बडोदरा के 800 श्रद्धालुओं का जत्था

अमृतपाल दोहराना चाहता था अजनाला कांड? पत्नी पर एक्शन देखकर पड़ा कमजोर!

बाबा केदारनाथ के दर्शन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य देखने के लिए गुजरात के बडोदरा से 800 श्रद्धालुओं का जत्था केदारनाथ धाम पहुंच गया है। दल में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि पहली बार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आए हैं। साथ ही केदारनाथ को दिव्य व भव्य रूप में संवारने के लिए पीएम मोदी का केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण ड्रीम प्रोजेक्ट है।

यह भी पढ़ें -  मोहम्मद आमिर की नापाक हरकत, अल्मोड़ा बस हादसे का मनाया जश्न, मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर गुजरात से आए इन श्रद्धालुओं ने बदरी-केदार के नाम की लाल रंग की टोपी पहनी थी। इन श्रद्धालुओं में केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह दिखा। बाबा केदार के जयकारे लगाते हुए यात्रा पर आगे बढ़ रहे थे। दल में शामिल दीपक ने बताया कि बडोदरा से 800 श्रद्धालुओं का जत्था आया है। बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में केदारनाथ धाम को संवारने का संदेश लेकर भी जाएंगे। वहीं जालंधर से 100 श्रद्धालुओं का जत्था केदारनाथ धाम पहुंचा।

कैबिनेट मंत्री का बयान – वन भूमि पर अवैध रूप से बने मंदिर, मस्जिद और मजार सब टूटेंगे,