खबर शेयर करें -

सिख फेडरेशन ने एंटी रोमियो ऑपरेशन में पकड़े जा रहे लोगों का खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज व गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज में मेडिकल नहीं कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।

सिख फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सिख संगत पुलिस-प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी रोमियो में पकड़े गए शराबियों को पकड़ कर कभी खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज तो कभी गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज में लाती है जहां मेडिकल कराया जाता है। दोनों विद्यालय हैं, साथ ही वहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब भी हैं।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा ततैयों के काटने से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

अब ऐसे स्थानों पर नशेडि़यों को लाने पर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए उनका मेडिकल अन्यत्र कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने खालसा कॉलेज के उत्तर दिशा की तरफ के मुख्य गेट के समीप एक व्यक्ति पर अवैध कब्जा पर रोक लगाने, सुभाष नगर विद्युत सब स्टेशन में अनहोनी की दशा में बचाव के उपाय करने, गुरु तेग बहादुर के बगल में निर्माणाधीन बिल्डिंग में रहने वाले पुलिस कर्मचारियों पर परिसर में धूम्रपान व मदिरापन करने और सुबह-सुबह अर्द्ध नग्न हालत में घूमने का आरोप लगाते हुए सुधार की मांग की है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से इन सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान गुरप्रीत सिंह प्रिंस, गुरविंदर सिंह, तरन बिंद्रा, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।