खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के एनटीडी में शादी में  हुए विवाद से गुस्साए एक पूर्व फौजी ने दमकल स्टेशन में घुसकर सिपाही की कनपट्टी में बंदूक तानकर फायर कर दिया। इस फायरिंग में दकमल का सिपाही बाल बाल बच गया। गोली उसे छूते हुए सीधे दीवार पर धंस गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव, बागियों पर बीजेपी की कार्रवाई शुरू, 139 नेताओं को किया पार्टी से बाहर