समुदाय विशेष की किशोरी को गौलापार में रहने वाले दो बच्चों के बाप ने हवस का शिकार बना डाला। किशोरी का मोबाइल छीन लिया और उसकी इंस्टाग्राम आईडी से छेड़छाड़ कर डीपी पर अपशब्द लिख दिए। इस मामले की शिकायत पर एक बार पुलिस ने समझौता करा दिया था, लेकिन आरोपी बाज नहीं आया। बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी गौलापार निवासी दो बच्चों का पिता रिंकू है। आरोप है कि रिंकू और उसकी बेटी की मुलाकात पिछले वर्ष अप्रैल में कालीचौड़ मंदिर के पास हुई थी। रिंकू से पीड़िता की दोस्ती पीड़िता की ही सहेली ने कराई थी। जिसके बाद दोनों के मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया। आरोपी ने बेटी को पहले गौलापार के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद रोडवेज स्टेशन के पास होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि कुछ दिन पहले किशोरी घर से बाजार जा रही थी। आरोपी ने उसे रास्ते में घेर उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने किशोरी के इंस्टाग्राम आईडी से उसकी फोटो अपलोड कर लिख दिया कि यह दो हजार रुपये में बिकती है। आरोप यह भी है कि पूर्व में आरोपी कि शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई और तब पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि महिला की शिकायत पर किशोरी का मेडिकल कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। मामले में धारा 64 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।


