भाई-बहनों के साथ नानकमत्ता जा रहे बीकॉम के छात्र का अपहरण कर घंटों बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को तो पकड़ लिया, लेकिन पांचवां अभी फरार है।
पडोसी राज्य होने के कारण अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी हुई अलर्ट,
भाई-बहनों के साथ नानकमत्ता जा रहे बीकॉम के छात्र का अपहरण कर घंटों बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को तो पकड़ लिया, लेकिन पांचवां अभी फरार है। सोमवार को परिजनों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की। आरोप लगाया कि राजनैतिक संबंध होने के चलते पुलिस पांचवें आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
डहरिया निवासी प्रियांशु सती एमबीपीजी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र हैं। रविवार को वह अपनी बहन यीशु सती, भाई आदित्य जोशी और ऋषभ सिंह के साथ नानकमत्ता घूमने जा रहे थे।
लालकुआं में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और टांडा के जंगल ले जाकर बंधक बना लिया। लालकुआं पुलिस ने आरोपी गौरव तिवारी उर्फ गोलू, ललित मोहन, मनोज जोशी, विवेक वर्मा और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर बंधक छात्र को मुक्त कराया।
इधर सोमवार को छात्र की बड़ी बहन पूजा ने बताया कि घटना का पांचवां व मुख्य आरोपी अभी फरार है। वह एक नेता का रिश्तेदार है इसलिए दबाव में आकर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। विधायक सुमित ने पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात की और पांचवें आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही।
इधर, पूजा ने बताया कि प्रियांशु बेहोशी की हालत में लगातार पांचवें आरोपी का नाम ले रहा था। होश में आने के बाद भी नाम लिया। पांचवें आरोपी के नोएडा पहुंचने की बात कही जा रही है जबकि वह घटनास्थल पर ही था।
बेमौसम बारिश बनी किसानो के लिए आफत (फसल नुकसान पर किसानो की मुआवजे की मांग )
प्रियांशु की हालत बिगड़ी
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भेजा था। पूजा के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद प्रियांशु को घर लाया गया था। सोमवार देर शाम प्रियांशु की हालत अचानक बिगड़ गई। उसे नई आईटीआई मार्ग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पांचवें की तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में डेढ़ वर्ष पहले आपसी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी।
-पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल।